logo

Land Scam: पूर्व DC छवि रंजन की क्रिमिनल रिट पर अब इस दिन होगी सुनवाई

dc_chhavi.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड हाईकोर्ट में लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की क्रिमिनल रिट पर अब 2 अप्रैल को सुनवाई होगी। यह सुनवाई न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में की जाएगी। छवि रंजन और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिवक्ताओं ने इस मामले में बहस के लिए समय देने की अपील की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख तय की है।सेना की जमीन से जुड़ा है मामला
जानकारी हो कि यह मामला रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातू में स्थित सेना की कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ी है। इसमें छवि रंजन के अलावा चर्चित कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और अन्य कई आरोपितों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दायर की है। 

बता दें कि इस चार्जशीट में सेना की जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष जैसे नाम शामिल हैं। कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान भी लिया है। हालांकि, छवि रंजन ने अपनी याचिका में ट्रायल कोर्ट द्वारा लिये गए संज्ञान को चुनौती दी है। उनका कहना है कि उनके खिलाफ बिना अभियोजन स्वीकृति के ट्रायल चलाया जा रहा है, जो कानूनी रूप से सही नहीं है।

Tags - Land Scam Former DC Ranchi Chhavi Ranjan Criminal Writ Jharkhand News Latest News Breaking News