logo

धनबाद : ECL कोलियरी में जमीन धंसी, 25-30 लोगों की दबने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी 

ECL.jpg

धनबादः 
धनबाद में जमीन धंस गई है। आशंका जताई जा रही है कि 25 से 30 लोग मलबे के अंदर दब गए हैं। घटना ईसीएल मुग्मा क्षेत्र अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की तड़के अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई। 100 मीटर के दायरे में जमीन धंस गई है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत है। यह घटना धौड़ा इलाके से ही कुछ दूरी पर घटित हुई है। पूरे रास्ते में दरारे आ गई हैं। धौड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में दरार पड़ गयी है। कोलियरी प्रबंधन गोफ को भरने में जुटा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। बताया जा रहा है कि इतनी देर से लोग मलबे में दबे हैं अब तक सबकी मौत हो गई होगी। हालांकि प्रशासन की तरफ से इंकार किया जा रहा है। अभी किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर दिन यहां अवैध खनन होता है।