logo

धनबाद : देखते ही देखते जमींदोज हो गई बाइक, आधा गैरेज समा गया धरती में 

bike1.jpg

धनबादः 
धनबाद के बीसीसीएल क्षेत्र से भू-धंसान की घटना सामने आई है। घटना में एक बाइक जमीन में समा गई। कुछ अन्य वाहन भी जमीन के अंदर चले जाते लेकिन समय रहते उनको बचा लिया गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने जमीन का दस्तावेज बीसीसीएल को सौंप दिया है लेकिन अब तक उनकी तरफ से यहां के लोगों के लिए पुनर्वास का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। अब लोगों ने मन बना लिया है कि वह बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत करेंगे।


हैवी ब्लास्टिंग की जाती है
यहां के लोगों ने बताया कि बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 5 स्थित 22/12 बस्ती में जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान की घटना घटी, जिसमें एक मोटर गैरेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गैरेज का आधा हिस्सा जमीनदोज हो गया। एक बाइक भी जमीन के अंदर समा गई। बता दें कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा यहां उत्खनन किया जा रहा है। उत्खनन के दौरान हैवी ब्लास्टिंग की जाती है। जिस कारण जमीन का कंपने लगता है। इसी वजह से आए दिन भू-धंसान की घटना घटती है। इस बस्ती में करीब 2 से 3 हजार लोग रहते हैं। जिनके अंदर हर वक्त जमीनदोज होने का डर समाया रहता है।