logo

लातेहार : थाना प्रभारी ने रक्तदान कर बचाई प्रसूति महिला की जान

latehar_sadar_hospital.jpg

लातेहार :  
हर पुलिस अधिकारी का काम ही होता है लोगों की हिफाज़त करना। ठीक ऐसा ही मामला मंगलवार को झारखण्ड के लातेहार में देखने को मिला, जहां पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने लातेहार के ब्लड बैंक में रक्तदान कर के एक प्रसूती महिला की जान बचायी।

ए-पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी
दरअसल, मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती शीलामनी देवी पति मुनेश्र्वर उरांव को ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी लेकिन, ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव रक्त ना होने के कारण उन्हें रक्त मिलने में मुश्किल हो रही थी। इसके बाद वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव विकासकांत ने एसोसिएशन के वाट्सएप्प ग्रुप में इस समुह में रक्तदान करने की अपील रक्तदाताओं से की। एसोसिएशन के इस अपील पर थाना प्रभारी तुरंत तैयार हो गए और उसी वक्त ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया और उस महिला की जान बचाई। 

थाना प्रभारी से लोगों की अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित अंतराल में रक्तदान करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है।