logo

Koderma : यूपी की तरह कोडरमा में भी चला बुलडोजर, 35 क्रशर ढाहे गये

KODERMA.jpg

कोडरमाः
कोडरमा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 35 क्रशरों को प्रशासन ने बुलडोजर से ढाह दिय है। बताया जा रहा है कि ये क्रशर यहां अवैध रूप से चल रहे थे। इस कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था। मामला मरकच्चो प्रखंड के नवलसाही थाना क्षेत्र का है। प्रशासन ने अवैध क्रशरों पर बुलडोजर चला दिया। कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने इसके लिए निर्देश जारी किया था। उनके निर्देश पर टास्क फोर्स का गठन किया गया था। अब तक 30 से 35 क्रशर ध्वस्त कर दिए हैं ।


वैद्य कागजात थे ही नहीं 
ऐसे क्रशर तोड़ा गया है जो बंद थे या जिनके वैद्य कागजात नहीं थे। ऐसे क्रशरों को अवैध मानते हुए बुलडोजर चलाया गया है। डीएमओ दारोगा राय ने बताया कि यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी। इस प्रकार की कार्रवाई खटोलिया क्रशर मंडी में पहली बार हुई है।