logo

लोबिन बनाने वाले हैं अपनी पार्टी, झारखंड बचाओ मोर्चा के नाम से होगा पंजीकृत

lobin7.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

बोरियो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम आए दिन अपने ही पार्टी के खिलाफ बयान देते नजर आते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि आगामी लोकसभा से पहले वे अपनी पार्टी का गठन करने वाले हैं। दरअसल लोबिन हेब्रंम झारखंड बचाओ मोर्चा के संरक्षक है। लेकिन अब इस मोर्चा को राजनीतिक दल बनाने की कवायद शुरू की जा रही है।


संगठन बनाने की पूरी प्रकिया लगभग पूरी
सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि पहले निबंधन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद चुनाव आयोग में आवेदन दिया जाएगा। इसके बाद जब पार्टी रजिस्टर हो जाएगी तब लोबिन जेएमएम छोड़ देंगे।


लोबिन ने पार्टी छोड़ने से किया इनकार
इस खबर के बाहर आने के बाद लोबिन ने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि वह झारखंड बचाओ मोर्चा से संरक्षक के रूप में जुड़े हैं। वह झामुमो नहीं छोड़ेंगे। आपको बता दें कि लोबिन काफी लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। कई ऐसे मौके रहे हैं जब लोबिन सार्वजनिक रूप से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत के काम करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हालांकि हाल ही में चम्पाई सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान उन्होंने सदन में साथ दिया था।