रांची
दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने खुद के खिलाफ चल लोकपाल केस में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चैलेंज किया है। बता दें कि मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट के एकल बैंच में चल रही है। इससे पहले शिबू सोरेन ने हाईकोर्ट में चल रहे लोकपाल केस की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए इस पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने केस और कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया है। इसके खिलाफ शिबू सोरेन ने LPA यानी लेटेस्ट पेटेंट अपील याचिका दायर की है।
मामले की सुनवाई जारी रहेगी
मिली खबरों के मुताबिक मामले की सुनवाई जारी रहेगी और दिल्ली हाईकोर्ट की दो जजों वाली बेंच इसकी सुनवाई मंगलवार को करेगी। गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर CBI को प्रारंभिक जांच और कार्रवाई के आदेश को चैलेंज किया था। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने 23 जनवरी को सुनवाई की थी। बेंच ने फैसला सुनाते हुए शिबू सोरेन की याचिका को नामंजूर कर दिया था।