द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती के साथ गंभीर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने प्रेम का झांसा देकर न केवल निजी क्षणों की वीडियो रिकॉर्ड की, बल्कि बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। युवती ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ देवघर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत के अनुसार, युवक ने पहले शादी का वादा कर युवती का विश्वास जीता और फिर उसका वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किया। कुछ समय बाद जब युवती की शादी किसी अन्य व्यक्ति से तय हुई, तो आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर वीडियो अपलोड कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद युवती और उसका परिवार गहरे सदमे में हैं। परिजनों के अनुसार, जिस परिवार में युवती की शादी तय हुई थी, उन्होंने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रिश्ता तोड़ दिया। इससे युवती मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है और परिवार को सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि आरोपी का उद्देश्य केवल बदनाम करना नहीं था, बल्कि उसकी शादी तोड़ना और समाज में छवि को नुकसान पहुंचाना भी था। फिलहाल, साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट व वायरल वीडियो से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।