logo

बड़ी खबर: उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपये सस्ता 

6565.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

कई ओर से महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये तक की कटौती की है। ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी। बता दें कि अगस्त महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा थी। हालांकि, इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। केंद्र सरकार के अनुसार, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर कीमतें 200 रुपये सस्ती होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत मिलेगी। अन्य किसी को रसोई गैस सिलेंडर पर छूट नहीं दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी लोगों को मिलेगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N