logo

हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बस, 30 लोग घायल

ूोककोी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में एक बस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हुए हैं। यह हादसा सियरकोनी के पास पीके इंटरनेशनल होटल के नजदीक हुआ। बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को चौपारण सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो यात्रियों की स्थिति गंभीर है। यह हादसा सियरकोनी 19 के पास पीके इंटरनेशनल होटल के नजदीक हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क किनारे प्याज लदा एक ट्रक खड़ा था। पीछे से आ रही यात्री बस अनियंत्रित होकर इस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।