द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना महोरे इलाके में हुई, जब टेंपो जम्मू से संगलिकोट की ओर जा रहा था। अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और सीधा खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा। चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) रेफर किया गया। रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और खराब सड़क को दुर्घटना की संभावित वजह माना जा रहा है। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
स्थानीय लोग बोले - सुरक्षित नहीं हैं सड़कें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेंपो सड़क से फिसलकर सीधे खाई में गिर गया, जिससे यात्रियों को बचने का मौका भी नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत अभियान शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़कों की हालत सुधारने और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।