logo

बिहार में पटरी पर रील बनाना पड़ा महंगा, ट्रेन से कटकर 2 की मौत 

REEL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
शुक्रवार को छपरा में 2 युवकों की रील बनाते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा छपरा ग्रामीण और गोल्डनगंज स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक रेलवे लाइन पर स्टंट करते हुए रील बना रहे थे। इसी दौरान बलिया से पाटलिपुत्र जाने वाली पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई, और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना तेज था कि युवकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मुफस्सिल थाना की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है, और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। 
थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया, “रेलवे लाइन पर 2 शव मिले हैं, पहचान की कोशिश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।” प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक रील बनाने में इतने मशगूल थे कि उन्हें ट्रेन के आने का भी एहसास नहीं हुआ। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने इस पर दुख जताया।



 

Tags - bihar news bihar hindi news 2 died death by train reel