द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पलामू के शहर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के पास 28 नवंबर को देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान पूर्वडीहा के रहने वाले मुखराम दुबे के रूप में की गई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह से ही ग्रामीणों ने पुलिस लाइन के पास सड़क जाम कर दिया है।बता दें कि, उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क पर बालू डंप करने के कारण हादसा हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बालू डंप कर दिया जाता है। इसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है। वहीं, सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।