logo

Ranchi : सीएम से मिले BJP विधायक, हजारीबाग में रामनवमी जुलूस पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की

manishjaiswal.jpg

रांची: 

हजारीबाग से बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने रामनवमी जुलूस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। कोरोना महामारी की वजह से बीते 2 साल से सरकार द्वारा रामनवमी जुलूस पर रोक लगाया गया था। अब चूंकि कोरोना का प्रभाव पूरी तरह कम हो चुका है, बावजूद इसके रोक जारी है। 

करोड़ों रामभक्तों का रखें खयाल
शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान सदन में मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग सहित झारखंड के करोड़ों रामभक्तों की भावना का खयाल रखते हुए जुलूस पर लगा रोक हटाते हुए रामनवमी जुलूस निकालने का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की। इस बीच विधानसभा परिसर में ही बीजेपी विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला और सरकारी स्तर पर रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति देने की मांग की। 

100 से भी ज्यादा पुराना है इतिहास
इस दरम्यान बीजेपी नेताओं ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी सिर्फ धार्मिक आस्था का मामला नहीं है बल्कि कला-संस्कृति, सौहार्द और भाईचारगी का भी मामला है। मनीष जायसवाल ने कहा कि इसका इतिहास 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। मनीष जायसवाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर आयोजन पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की।