द फॉलोअप डेस्क
देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया विद्यालय में गुरुवार को मिड-डे मील खाने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्कूल से घर लौटने के बाद बच्चों को उल्टी होने लगी। बच्चों की हालत देखकर परिजन घबरा गए और तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए।
3 बच्चे गंभीर हालत में
अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि 3 बच्चों की हालत थोड़ी ज्यादा खराब है, इसलिए उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बाकी बच्चों की हालत सामान्य पाई गई, जिन्हें जांच के बाद घर भेज दिया गया। अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई और लोग काफी परेशान नजर आए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही देवघर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) विनोद कुमार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 3 बच्चों की तबीयत ज्यादा खराब थी, जबकि कुछ बच्चे डर की वजह से अस्पताल गए थे। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और गंभीर बच्चों के इलाज पर नजर रखी जा रही है। डीईओ ने कहा कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बच्चों की तबीयत मिड-डे मील की वजह से बिगड़ी या कोई और कारण था।