logo

रांची : झारखंड सचिवालय सेवा संघ की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

a2617.jpg

रांची: 

सोमवार को झारखंड सचिवालय सेवा संघ के कार्यकारिणी की बैठक नेपाल हाउस में संघ के अध्यक्ष विवेक आनंद बास्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। 

  • केंद्रीय पैटर्न पर पद सृजन लंबित प्रोन्नति जल्दी पूरी करने के लिए सरकार से वार्ता किया जायेगा।

 

  • संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव नवंबर माह के अंत तक करा लिया जायेगा। इसके लिए इसी माह निर्वाचन अधिकारी एवं आयोजन समिति की घोषणा की जायेगी।

 

  • कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए इसी सप्ताह स्वास्थ्य सचिव से वार्ता किया जायेगा । इस संबंध में किसी भी प्रकार का लिखित सलाह/ सुझाव संघ के महासचिव पिकेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराया जा सकता है ।

 

  • इसी माह में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम पर विचार किया गया । इस संबंध में कार्यक्रम की घोषणा स्थल चयन/अनुमति के उपरांत की जायेगी।

 

  • गृह निर्माण अग्रिम में एस सी/ एस टी सदस्यों के लिए पूरी राशि की स्वीकृति प्रस्ताव पास करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा।

 

  • शिशु देखभाल अवकाश, शिशु शिक्षण भत्ता, शिशु पालना गृह जैसी लंबित माँगो को सरकार के समक्ष नये सिरे से उठाया जायेगा।

 

  • 18 माह के डी ए बकाये की राशि के भुगतान हेतु मांग प्रस्तुत किया जायेगा।

 

बैठक में शामिल हुए कई कर्मचारी

बैठक में संघ के महासचिव पिकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विनय बरनवाल, अमित कुमार, राजेश कुमार सिंह, रूही पूनम, सचिव दीप्ति शिखा हेरेंज संयुक्त सचिव अवध किशोर भगत नीतिन कुमार तथा संगठन सचिव राजीव रंजन तिवारी उपस्थित थे।