logo

इस सप्ताह के आखिरी में कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट में बदलाव, देखिए लिस्ट 

train26.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
इस वीकेंड अगर आप कहीं यात्रा पर निकलने वाले हैं तो रेलवे का समय सारणी देखकर ही निकले। रेलवे ने 27 से 29 जनवरी के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं तो ऐसी कई ट्रेनें हैं जो अपने निर्धारित समय से विलंब से चलेंगी। धनबाद होकर चलने वाली रक्सौल-हैदराबाद बदले मार्ग से चलेगी। इससे झाझा और जसीडीह वाले मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है। जसीडीह और पटना होकर चलने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस और पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन धनबाद होकर चलेगी। दरअसल, आसनसोल रेल मंडल के मदनकट्टा-जोड़ामौ और लाहाबन-सिमुलतला के बीच 28 जनवरी को सुबह 6:00 से शाम 7:10 तक 13 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण हावड़ा से आसनसोल होकर जसीडीह व पटना वाले रेल मार्ग पर परिचालन प्रभावित रहेगा।

इन तिथियों में प्रभावित होंगी ट्रेनें
- 27 जनवरी को 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी रद्द
- 27 जनवरी 13332 पटना धनबाद इंटरसिटी रद्द
- 28 जनवरी को 12317 कोलकाता अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद व गया होकर चलेगी।
-28 जनवरी को 08440 पटना-पूरी स्पेशल ट्रेन झझा, जसीडीह व आसनसोल के बदले गया, धनबाद और आसनसोल होकर चलेगी।
- 28 को 17006 रक्सौल -हैदराबाद एक्सप्रेस किउल, भागलपुर, रामपुरहाट, अंडाल, आसनसोल व धनबाद होकर चलेगी।
- 28 को 13320 दुमका रांची इंटरसिटी 1 घंटे 30 मिनट लेट से चलेगी
27 से 29 तक रद्द और लेट चलने वाली अन्य ट्रेनें
- 27 जनवरी को 13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस रद्द
- 27 को 03538 जसीडीह -अंडाल पैसेंजर रद्द
- 27 को 03676 जसीडीह-आसनसोल मेमू रद्द
- 28 जनवरी को 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस टाटा से आसनसोल तक चलेगी।
- 28 जनवरी को 18184 आरा-टाटा एक्सप्रेस आसनसोल से टाटा तक चलेगी।
- 28 को 02023 हावड़ा -पटना सुपरफास्ट स्पेशल रद्द
- 28 को 02024 पटना हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल रद्द
- 28 जनवरी को 03681 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर रद्द
- 28 जनवरी को 03682 जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर रद्द
- 28 को 03539 अंडाल जसीडीह पैसेंजर रद्द
- 28 को 03675 आसनसोल- झझा पैसेंजर रद्द
- 28 को 03677 आसनसोल -जसीडीह पैसेंजर रद्द
- 29 को 13030 मोकामा- हावड़ा एक्सप्रेस रद्द
- 28 को 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से खुलेगी।
- 28 को 15049 कोलकाता - गोरखपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट लेट से चलेगी।
- 28 को 12361 आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस एक 1 घंटे 15 मिनट लेट से चलेगी।
- 28 को 13021 हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 30 मिनट लेट से चलेगी।
- 28 को 12375 तांबरम- जसीडीह एक्सप्रेस 30 मिनट लेट से चलेगी।
- 28 को 03563 आसनसोल -जसीडीह मेमू 30 मिनट लेट से चलेगी।