logo

इस दिन जारी हो सकते हैं मैट्रिक और इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड, JAC अध्यक्ष की भी होगी नियुक्ति

JACCC.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC ) के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो और उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह का कार्यकाल 18 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है। इसके बाद अब नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के कगार पर है। इसे लेकर शिक्षा मंत्री के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार, नए अध्यक्ष का नाम 5 फरवरी तक तय हो सकता है। इसके संबंध में आधिकारिक अधिसूचना 4 फरवरी की रात को जारी होगी। जबकि 5 फरवरी को चयनित अधिकारी अपने पदों का कार्यभार संभालेंगे। ताकि परीक्षा की तैयारी में कोई भी रुकावट न आए। विशेष रूप से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर का काम भी उसी दिन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 6 फरवरी तक सभी एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड हो जाएं। इसके बाद 11 फरवरी को परीक्षा अपने तय समय पर शुरू हो सके।तय तिथि पर परीक्षा होने पर संदेह
बताया जा रहा है कि अगर 6 फरवरी को एडमिट कार्ड अपलोड हो भी जाते हैं, तो उन्हें परीक्षार्थियों तक पहुंचाने में 10 फरवरी तक समय लग सकता है। इसके अलावा अगर किसी भी एडमिट कार्ड में गलती हुई, तो उसे ठीक करने के लिए भी कुछ अतिरिक्त समय की जरूरत होगी। ऐसे में 11 फरवरी को तय तिथि पर परीक्षा का आयोजन होना संदेह के घेरे में आ सकता है।

एडमिट कार्ड जारी करने का नया समय
जानकारी हो कि पहले तय हुआ था कि मैट्रिक के एडमिट कार्ड 25 जनवरी से और इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड 28 जनवरी से जारी होंगे। लेकिन अब अगर 6 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी होते हैं, तो स्कूलों के प्रधानाचार्य इसे JAC  की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। 

परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्र
इस साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्यभर में 2,100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Tags - JAC Chairman Matric and Intermediate Exam Admit Card Appointment Jharkhand News Latest News Breaking News