logo

CM आवास में आज सत्ताधारी विधायकों की बैठक, बजट सत्र को लेकर तय होगी रणनीति

मपोसजोग8.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
आज सत्ताधारी विधायक दल की बैठक होनी है। यह बैठक शाम 4 बजे से सीएम आवास में होगी। दरअसल कल से विधानसभा का बजट सत्र शुरू है। ऐसे में सदन की कार्यवाही को लेकर विधायकों के बीच रणनीति तय करनी है। इस कारण से यह बैठक आहूत की गई है। बता दें कि सीएम चंपाई सोरेन की सरकार में यह पहला बजट सत्र होने जा रहा है। झारखंड की राजनीतिक हालात में भी इनदिनों काफी उथल-पुथल हुआ है ऐसे में यह बजट सत्र नई सरकार के लिए काफी चुनौतियों भरा साबित हो सकता है। बता दें कि 23 फरवरी यानि कल से सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में यह बैठक बेहद है। 

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के सरकारी आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की अहम बैठक शाम चार बजे आरंभ होगी। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद समेत सरकार को समर्थन दे रहे अन्य विधायक शामिल होंगे। बैठक बुलाने की वजह विधानसभा का बजट सत्र बताया जा रहा है, लेकिन इसी बहाने विधायकों को एकजुट रखने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देने की चर्चा भी सत्तापक्ष के विधायक इस बैठक में करेंगे। 

फॉलोअप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः-  https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn