logo

आदिवासी-मूलवासी मंच के सदस्यों की रांची डीसी से मुलाकात, सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल मनाने पर चर्चा 

SARHUL0028.jpg

रांची
आदिवासी-मूलवासी मंच के सदस्यों ने आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की। मंच के सदस्यों ने उन्हें 5 अप्रैल 2025 को आयोजित सरहुल मिलन समारोह के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान पर्व के सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान बेहतर समन्वय के लिए प्रत्येक अखाड़ा के जुलूस प्रभारी और महिला-पुरुष वॉलंटियर्स की सूची साझा करने का प्रयास किया जाए। इन सभी को जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित समन्वय संभव हो सके। इस अवसर पर सूरज टोप्पो, कुमुद कुमार वर्मा, सुरेंद्र लिंडा, बबलू मुंडा और जगलाल पहान उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest