द फॉलोअप डेस्कः
रांची के सिरमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल की जमीन पर फ्लाईओवर निर्माण के खिलाफ आदिवासी समुदाय में नाराजगी है। लोगों ने सरना स्थल की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ बुधवार को सिरमटोली चौक दो घंटे जाम रखा। इस दौरान मंत्री चमरा लिंडा भी पहुंचे और लोगों से बातचीत की।
मंत्री चमरा लिंडा ने क्या कहा
इसे लेकर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा है सरना पूजा स्थल से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क फ्लाईओवर जैसे आधारभूत ढांचों के निर्माण में जिस प्रकार अन्य धार्मिक स्थलों का सम्मान किया जाता है उसी प्रकार सरना पूजा स्थलों का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित होना चाहिए। इसी संदर्भ में कल मेकॉन सिरमटोली फ्लाईओवर में सिरमटोली चौक स्थित सरना पूजा स्थल के जमीन विवाद की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है की यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी करवाई की जाएगी।
क्या कहते है प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी हालत में सरना स्थल की जमीन नहीं देंगे। लोगों ने बताया कि सरना स्थल की जानकारी निर्माण के समय भी अधिकारियों और इंजीनियरों को दी गयी थी। इसके बावजूद अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान चुटिया से सिरमटोली जानेवाली सड़क, सिरमटोली से स्टेशन रोड, बहू बाजार से सिरमटोली तथा सुजाता चौक से सिरमटोली जानेवाली सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा।