logo

मंत्री हफ़ीजुल हसन की अफसरों संग बैठक, पेयजल सहित इन परियोजनाओं को लेकर दिये निर्देश

hafijul.jpg

द फॉलोअप डेस्क

 राज्य के जल संसाधन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री हफ़िजुल हसन  मधुपुर स्थित आवास में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मधुपुर एवं देवघर के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। मंत्री  द्वारा आज मधुपुर आवासीय कार्यालय में देवघर/मधुपुर के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं जेई इंजीनियर एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा पेयजल संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की बात कही साथ ही पानी के समस्याओं को दूर करने के लिए नए चापाकल निर्माण, सोलर आधारित पानी टंकी निर्माण, नल-जल योजना, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य से योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया।
 

Tags - Hafijulhasanpeyjalmantrijmmministeradhikarimetting