द फॉलोअप डेस्क, रांची
चंद घंटों के बाद नए साल 2025 की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में लोग नए साल को लेकर जश्न मनाने को पूरी तरह तैयार हैं। अक्सर साल खत्म होने पर लोग एक दसूरे से गिला-शिकवा भूलकर माफ़ी मांगते नजर आते हैं। इस बीच सोशल मिडिया पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने भी एक भावुक पोस्ट कर माफ़ी मांगी है। मंत्री इरफ़ान अंसारी के पोस्ट में दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने पूर्व विधायक सीता सोरेन और बीजेपी झारखंड को भी टैग किया है।
पोस्ट में इरफान अंसारी ने लिखा कि "समाप्त होते वर्ष में मेरे मन कर्म और वाणी से किसी को भी ठेस पहुंची हो तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूँ। आने वाले नए साल में आपकी हर मनोकामना पूरी हो।आपके और आपके पुरे परिवार को नये साल 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप का भाई।"
इरफ़ान अंसारी ने अपने पोस्ट में इन्हें किया टैग
Indian National Congress - Jharkhand, Sita Soren, Hemant Soren, K.C. Venugopal, Rahul Gandhi, Jharkhand Pradesh Mahila Congress, Ghulam Ahmad Mir, Indian National Congress, Imran Pratapgarhi, BJP Jharkhand, Purnima Niraj Singh, Indian Youth Congress, Alka Lamba, Hafizul Hassan, Kalpana Murmu, Soren JMM, Kaushal K Vidyarthee, Satyanand Bhokta, Rajesh Thakur, Shilpi Neha Tirkey.