द फॉलोअप डेस्क, रांची
नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नेताओं के मिलने का सिलसिला जा रही है। शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के कई सासंद, मंत्री और विधायकों ने कांके रोड स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नए साल की बधाई दी। मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राजमहल सांसद विजय हांसदा, लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, कांके विधायक सुरेश बैठा, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मिलकर नव वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।