logo

सिमडेगा बाल सुधार गृह में नाबालिग की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

JUVENILE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सिमडेगा जिले के बाल सुधार गृह में एक नाबालिग की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सिमडेगा जपताकोना के रहने वाले संदीप बेक के रूप में हुई है। संदीप के परिजनों ने बताया कि उन्हें फोन करके जानकारी दी गई कि उनका बच्चा नहीं रहा। प्रबंधन ने परिजनों को जो जानकारी दी उसके अनुसार उसे दस्त की शिकायत थी जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे के चेहरे पर कई गहरे जख्म और निशान हैं, जिसे देख लगता है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों में मामले में जांच की मांग की है। फ़िलहाल पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बाल सुधार गृह की आरती कुमारी से जब फॉलोअप ने मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी वह कुछ भी जानकारी नहीं दे सकती हैं। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Simdega News Simdega Latest News Juvenile Home Death of Minor