द फॉलोअप डेस्क
पिछले दिनों गढ़वा विधानसभा के चिनिया प्रखंड के डोल पंचायत के ग्राम नावानगर निवासी बंधु कोरवा के पुत्र पन्ना लाल कोरवा, श्रवण कोरवा के परिजन रामलाल कोरवा एवं श्री सूर्यदेव कोरवा की पुत्री बेबी कुमारी का सर्पदंश से दु:खद निधन हो गया था। गुरुवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर सभी को ढांढस बंधाया और सर्पदंश से दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता परिवार की आर्थिक स्थिति को संबल देने के उद्देश्य से दी गई है, ताकि पीड़ित परिवारीजन इस कठिन समय में अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। झारखंड सरकार सभी झारखंड वासियो के सुख दुःख में साथ खड़ी है।