द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन विधायक सीपी सिंह ने मंत्री इरफान अंसारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 लाख देने वाले बयान का प्रमाण सदन में दिखाने की चुनौती दी। विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अगर इरफान अंसारी इस बयान का सबूत सदन में पेश कर दें, तो वह अपने विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। वहीं, अगर इरफान अंसारी ऐसा साबित नहीं कर पाए तो उन्हें खुद इस्तीफा देना होगा।हटिया विधायक ने उठाया रोजगार का मुद्दा
वहीं, इसके बाद हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने राज्य सरकार के रोजगार के वादों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 10 लाख नौकरी देने के वादे को याद दिलाया, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। नवीन ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में 1700 से अधिक पद खाली हैं। लेकिन
अब अधिकांश परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो रहे हैं, जिससे इन पदों को भरने में मुश्किलें आ रही हैं।
उन्होंने नगर पालिका सेनेटरी सुपरवाइजर पदों के मामले में भी सवाल उठाया, जहां 600 से अधिक पदों के लिए वैकेंसी आयी थी। लेकिन इसके लिए जो शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी, वह यहां की शिक्षा व्यवस्था में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यहां के युवाओं के लिए नौकरी पाना मुश्किल हो रहा है।