logo

सदन के बाहर धरना पर बैठे विधायक मनीष जायसवाल, सरकार पर लगाया पोशाक घोटाले का आरोप 

poshak.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। उससे पहले विपक्ष के विधायक विधानसभा के मेन गेट के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल धरने पर बैठे हैं। विधायक ने पोशाक घोटाला का मामला उठाया है। उन्होंने हाथ में एक पोशाक भी पकड़ा हुआ है। 


छात्रों को सीधा पैसा भेज सकती थी सरकार 
मनीष जायसवाल हेमंत की सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि खराब क्वालिटी की कपड़े देकर हेमंत सोरेन की सरकार ने बड़े पैमाने पर घोटाला किया है। अगर हेमंत सरकार चाहती तो छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधा पैसे भेज सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसे लेकर बीजेपी विधायक सत्र के तीसरे दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। साथ ही जो पोस्टर उन्होंने लगाया है उसमें हजारीबाग शिक्षा विभाग शर्म करो जैसे नारे लिखे गये हैं।