रांची
गोड्डा से बीजेपी के निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव पर तीखा हमला किया था। सरैयाहाट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निशिकांत ने कहा था कि अगर चुनाव के दौरान ही महिला से रेप के मामले में विधायक को जेल जाना पड़ जाये, तो इससे किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिये। निशिकांत के इस बयान के खिलाफ विधायक प्रदीप यादव ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है। आय़ोग को लिखे पत्र में विधायक प्रदीप यादव ने कहा है कि बीजेपी के निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे ने मेरे खिलाफ आपत्तिजनक औऱ अभद्र टिप्पणी की है। उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।
क्या कहा प्रदीप यादव ने
यादव ने आगे कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो चुकी है। पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में मेरे खिलाफ अनर्गल टिप्पणी कर मेरी छवि को खराब किया जा रहा है। विधायक प्रदीप यादव ने पत्र में आगे कहा है कि गोड्डा निवर्तमान सासंद सह बीजेपी के घोषित लोकसभा चुनाव प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे पर आचार संहिता के आलोक में उचित औऱ कठोर कार्रवाई की जाये। ताकि गोड्डा में स्वच्छ औऱ निष्पक्ष लोकसभा चुनाव हो सके।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -