द फॉलोअप डेस्क
मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के अभियुक्त जय किशोर चौधरी ने सोमवार को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया। एक लाख रुपए के बॉन्ड भरने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
जय किशोर चौधरी, जो खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले के दौरान कार्यपालक अभियंता थे, पर करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप है। ईडी ने उन्हें अपनी प्रोसिक्यूशन कंप्लेन में आरोपी बनाया था, जिसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही थी।
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जय किशोर चौधरी को बड़ी राहत मिली है। उनकी ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार कंठ ने कोर्ट में बहस की।