logo

विधानसभा का मॉनसून सत्र कल से, क्या होगा खास; CM हेमंत सोरेन ने दिये ये संकेत 

CM0250.jpeg

रांची 

कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज सत्ता पक्ष के मंत्रियों एवं विधायकों के साथ 26 जुलाई 2024 से आहूत विधानसभा सत्र को लेकर बैठक की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मॉनसून सत्र में कई अहम और ऐतिहासिक विधेयक लाये जा सकते हैं। हालांकि इस बाबत उन्होंने कुछ साफ-साफ नहीं बताया। वहीं एक और मुलाकात में, सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के कुछ नेताओं के भाग नहीं लेने पर कहा कि ये उनकी ओर से सामान्य बात है। कहा, ये औपचारिक बैठक थी, जो विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गयी थी। 


बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से कहा कि आज आवास में सत्ता पक्ष के माननीय मंत्रियों एवं विधायकों के साथ कल 26 जुलाई से शुरू होने वाले माननीय झारखण्ड विधानसभा के सत्र को लेकर बैठक में शामिल हुआ। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। वहीं, झारखंड विधानसभा में स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। विधानसभा में 26 जुलाई से शुरु हो रहे मॉनसून सत्र को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री रामेश्वर उरांव, आजसू विधायक लंबोदर महतो और नोद सिंह आदि मौजूद रहे। 

Tags - Hemant sorenMonsoon sessionJharkhand News