logo

28 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र, इसबार सदन को मिल सकता है नेता प्रतिपक्ष 

WhatsApp_Image_2023-07-06_at_9_56_37_PM.jpg

द फॉलोअप टीम :
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा. मात्र 6 कार्यदिवस वाले मानसून सत्र का समापन 4 अगस्त को होगा. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया गया है. मानसून सत्र हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्ष नियोजन नीति, स्थानीय नीति, नौकरी, अपराध, ईडी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरता नजर आएगा. वहीं सत्ता पक्ष यूसीसी, मणिपुर हिंसा और एनसीपी टूट पर भाजपा को घेर सकता है.


क्या विधानसभा को मिलेगा नेता प्रतिपक्ष

बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पूरे राज्य का ध्यान नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर है. लोगों को उम्मीद है कि मानसून सत्र में झारखंड को नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है. नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहने से लोकायुक्त और सूचना आयुक्त जैसे संवैधानिक पदों पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है. हालांकि भाजपा ने विधानसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर यह बताया है कि वो अपने विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी के चयन का फैसला नहीं बदलने वाली है.  हालांकि यह पत्र बाबूलाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के पहले निवर्तमान अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने लिखा था.

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N