logo

हादसा : बराकर नदी में पलटी नाव, एक दर्जन से अधिक लोगों के डूबने की आशंका

nao.jpg

रांची:

झारखंड के जामताड़ा जिले में बराकर नदी में नाव पलटने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की आशंका जतायी जा रही है। हादसा आज शाम लगभग साढ़े पांच बजे धनबाद जिले के बारबेंदिया और जामताड़ा जिले के बीरगांव-श्यामपुर घाट के बीच हुआ है। फॉलोअप के प्रतिनिधि दीपक ने खबर दी है कि सिर्फ पांच लोगों को जीवित नदी से निकाला गया है। 20 लोग लापता हैं। जामताड़ा के डीसी फैज अहमद और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। देवघर से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

  

बता दें कि धनबाद के बारबेंदिया और जामताड़ा के लोग आने-जाने के लिए बड़ी संख्या में नाव का इस्तेमाल करते हैं। जिस नाव के पलटने की सूचना है, वो साढ़े चार बजे के करीब निरसा के बांरबेंदिया घाट से नाव पर जामताड़ा के लिए चली थी। कहा जा रहा कि घटना बारबेंदिया पुल के पास हुआ है।

मौसम विभाग ने पहले ही तेज बारिश और गर्जना की आशंका व्यक्त की थी। जब नाव चली तो बीच नदी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। इस बीच नाव हिचकोले खाने लगी। बचाने के प्रयासों के बावजूद नाव पलट गई। नाव पर बच्चों के भी सवार होने की बात कही जा रही है।