logo

सांसद निशिकांत दुबे पहुंचे बैद्यनाथ धाम, कहा- देवघर से प्रयागराज तक जल्द शुरू होगी बस सेवा 

NISHIKANT_DUBEY1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सांसद डॉ निशिकांत दुबे आज बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देवघर-बाघमारा इंटर स्टेट टर्मिनल को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। जल्द ही यहां से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। 

सांसद ने यह भी कहा कि बस एसोसिएशन की हड़ताल को देखते हुए केंद्र सरकार ने कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। अगर हड़ताल खत्म नहीं होती है, तो जहां-जहां बसें जाती थीं, उन सभी रूटों पर ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। सांसद ने बताया कि कई राज्यों के मंत्रियों से बातचीत हो चुकी है और जल्दी ही नए बस रूटों की भी शुरुआत की जाएगी, ताकि लोगों को कहीं भी आने-जाने में दिक्कत न हो। सांसद ने कहा कि यह मोदी सरकार है, जो किसी पर दबाव नहीं बनाती, बल्कि सिर्फ देश के विकास पर ध्यान देती है। 

Tags - Jharkhand News Deoghar News Deoghar Latest News MP Nishikant Dubey Baidyanath Dham Deoghar to Prayagraj Bus Service