logo

लोकसभा में गरजे सांसद संजय सेठ, JSSC प्रश्न पत्र लीक मामला सदन में गूंजा 

SANJAY9.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
लोकसभा में झारखंड के जेएसएससी प्रश्नपत्र लीक का मामला गूंजा। रांची लोकसभा से भाजपा सांसद संजय सेठ ने यह मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी युवाओं को लाखों नौकरियां दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ झारखंड में परीक्षा का प्रश्न पत्र ही लीक हो जा रहा है। 


राज्य का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा 
संजय सेठ ने कहा कि राज्य के युवा रात भर ट्रेन और बसों में सफर करके अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे थे. परीक्षा हुई, तब इन्हें पता चला कि इस परीक्षा का प्रश्न पत्र एक रात पहले ही लीक हो चुका है। कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं।  राज्य का हर युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। हर साल 5 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार ने युवाओं के सपने रौंदे हैं। 


सीबीआई जांच की मांग 
सांसद ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, लेकिन किसी भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। अपनी मांगों के लिए आंदोलन करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज होता है। सांसद ने पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।