logo

गिरिडीह में छठ पर्व मनाने घर आ रहे युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी 

छठ2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान हेठलापीठ निवासी छोटू दास (30) के रूप में हुई है। वह छठ पर्व मनाने के लिए घर आया था। लेकिन बुधवार सुबह मुफस्सिलथाना इलाके के हेठलापीठ और सिमरियाधोड़ा के बीच उसका शव मिला। छोटू का गला रेत कर उसकी हत्या की गयी है। साथ ही उसके शरीर पर भी चाकू से वार के निशान हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। 
स्वास्थ्य केंद्र के पीछे मिली लाश 
मिली जानकारी के अनुसार छोटू बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह में अपने ससुराल में रहता था। छोटू का भाई छठ पूजा करता था इसलिए वह अपने बच्चों के साथ अपने घर हेठलापीठ आया था। लेकिन रविवार को वह अपने बच्चों को छोड़ कर वापस अपने ससुराल चला गया। उसने कहा कि वह मंगलवार रात को ट्रेन से वापस आ जाएगा। लेकिन बुधवार सुबह को एक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे छोटू की लाश मिली। 
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया 
वहीं पुलिस का कहना है कि उसकी हत्या मंगलवार की रात से सुबह के बीच की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस हत्या की वजह तलाश रही है और मृतक के पहले से किसी से दुश्मनी है या नहीं, इसकी भी जांच कर रही है। मुफस्सिल इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो ने कहा कि हत्यारे को जल्द ही खोज लिया जाएगा। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Giridih News Murder Chhath Puja

Trending Now