logo

Ranchi : राष्ट्रीय युवा शक्ति ने शहर के 5 मैदानों में एकसाथ गाया राष्ट्रगान

A136.jpg

रांची: 

7 अगस्त (रविवार) को राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रांची के पांच मैदानों में एक साथ राष्ट्रगान गाया। गौरतलब है कि बीते 10 जून से राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा इस परंपरा की शुरुआत की गई थी। राष्ट्रीय युवा शक्ति का मानना है कि एक तरफ भारत का युवा सरहद पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो रहा है। भारत युवाओं का देश कहलाता है वहीं दूसरी तरफ युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है। बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। 

स्कूल कॉलेज में प्रवेश कर चुका है
राष्ट्रीय युवा शक्ति ने कहा कि मौजूदा समय में नशा स्कूल और कॉलेजों तक में प्रवेश कर चुका है। युवाओं तक ड्रग्स की आसान पहुंच है। ऐसे में जरूरी है कि युवा शक्ति को सही राह दिखाई जाए। उनका मार्गदर्शन कर उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके। उनकी उर्जा का सही जगह इस्तेमाल किया जा सके। 

युवाओं की एनर्जी को सही दिशा देना
राष्ट्रीय युवा शक्ति का लक्ष्य आने वाले समय में देश के प्रत्येक गली मोहल्ले में जाकर राष्ट्रगान का आयोजन करवाना है ताकि युवाओं में देशप्रेम की भावना भरी जा सके।