logo

मंईंया योजना में बन रहा है हर दिन नया रिकॉर्ड, अब तक जमा हो चुके हैं 40 लाख से अधिक फॉर्म

ववम1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईंया योजना' में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में फॉर्म जमा हो रहे हैं। शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए बताया है कि झारखंड 'मुख्यमंत्री मइयां योजना' के 40 लाख फार्म जमा हो चुके हैं। वहीं, 31 लाख बहनों के आवेदन की जांच और प्रशासनिक स्वीकृति का काम भी पूरा कर लिया गया है। दो सप्ताह से भी कम समय में यह उपलब्धि दर्शाती है कि इस योजना ने जन मुहिम का रूप ले लिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 21 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाओं को सरकार हर महीने ₹1000 उनके खाते में भेजेगी। सरकार की ओर से यह बताया गया था कि इस योजना से राज्य की लगभग 50 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस योजना से जुड़ी हर जानकारी और हर अपडेट लगातार साझा कर रहे हैं। योजना में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जिलों के उपायुक्त की सराहना भी कर रहे हैं और जहां कमी दिख रही है वहां सार्वजनिक तौर पर बता  भी रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि पहले इस योजना का फॉर्म ऑनलाइन जमा हो रहा था लेकिन जब से ऑफलाइन फॉर्म जमा करने का प्रावधान हुआ है तब से फार्म जमा होने की गति काफी तेज हो गई है।

Tags - Jharkhand Jharkhand News Jharkhand Latest News Mainiyan Samman Yojana