logo

लाल गलियारा : झारखंड समेत राज्य के सीमावावर्ती स्थित माओवादियों के 26 ठिकाने पर एनआईए ने मारा छापा

nia.jpg

रांची:

झारखंड समेत राज्य की सीमा पर नक्सली सक्रियता तमाम दबिश के बावजूद जारी है। वहीं अब लगातार हथियार और गोला-बारूद की खरीद के लिए फंड जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। भाकपा माओवादी संगठन पर टेरर फंडिंग का आरोप है। आज इस सिलसिले मे एनआईए ने झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और ओडिसा के 26 माओवदी ठिकाने पर छापेमारी की है।

 

क्या-क्या हुआ बरामद

बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के 26 ठिकानों पर हुई छापेमारी में कई सामान भी एनआईए ने बरामद किये हैं।  इसमें तीन देशी पिस्तौल, एक .315 बोर राइफल, कई डिजिटल उपकरण, माओवादी साहित्य, आपत्तिजनक दस्तावेज और चार किलो संदिग्ध नशीले पदार्थ शामिल है।

 

कहां-कहां हुई छापेमारी

छापेमारी झारखंड के कोडरमा, बिहार के जहानाबाद, पटना ग्रामीण, अरवल, नालंदा, गया, नवादा, औरंगाबाद, ओडिसा के भुवनेश्वर और आंध्र के नेल्लोर जिलों में की गई है। मौके पर पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।