logo

झारखंड में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं निरंजन राय, बाबूलाल मरांडी को देंगे चुनौती; जानिए कितनी है संपत्ति

NIRANJAN.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस चुनाव में राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशी निरंजन राय हैं। निरंजन राय ने गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है। निरंजन राय भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है। एक समय में निरंजन राय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी थे। इस बार वो धनवार सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को ही उम्मीदवार बनाया। इससे नाराज होकर निरंजन राय ने धनवार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। 


कितनी है संपत्ति 

निरंजन राय की ओर से शपथ पत्र में चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार उनकी संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये हैं। निरंजन राय के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। निरंजन राय के शपथ पत्र के अनुसार उनकी सालाना आमदनी 13.05 करोड़ रुपये हैं। उनकी पत्नी की आय 38.29 लाख और बच्चों की आमदनगी 3.16 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल किए गए आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख किया है। उनके नाम पर कुल 130.80 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति हैं। वहीं पत्नी के नाम पर 6.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है।


रविंद्र राय को मिली है मनाने की जिम्मेदारी
निरंजन राय को मनाने की जिम्मेदारी बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय को सौंपी गई है। रवींद्र राय और निरंजन राय के बीच नजदीकी संबंध रहा है। दोनों भूमिहार जाति से आते हैं और रवींद्र राय की ओर से उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि निरंजन राय अपना नामांकन वापस ले लेंगे। इससे पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी निरंजन राय के घर गये थे और उन्हें मनाने का प्रयास किया था. इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 
 

Tags - Niranjan Rai Babulal Marandi Dhanwar Assembly Jharkhand Assembly Election Independent candidate Niranjan Rai