logo

नीतीश की पार्टी ने झारखंड की 5 लोकसभा सीटों पर ठोका दावा 

WhatsApp_Image_2023-07-08_at_9_14_18_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनितिक पार्टियों की सीटों पर दावेदारी की कवायद शुरू हो गई है. वर्तमान समय में महागठबंधन में शामिल झामुमो, कांग्रेस और राजद ने अधिक से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. लेकिन अब जदयू (जनता दल यूनाइटेड) ने भी झारखंड के अधिक से अधिक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. दरअसल जदयू से सांसद खीरु महतो ने लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की जदयू इसबार झारखंड की 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. जब उनसे पुछा गया की झारखंड वह पांच  किस किस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. खीरु महतो ने झारखंड की पांच चर्चित लोकसभा सीट हजारीबाग, चातरा, गिरिडीह, धनबाद और गोड्डा के नाम लिए. इससे यह साफ हो जाता है की जदयू भी राजद की राह पर चल रही है. राजद की तरह 4-5 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर मन बना रही है. 

झारखंड की लोकसभा सीटों पर पार्टियों की दावेदारी 

झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. सत्ताधारी पार्टियों में झामुमो, कांग्रेस और राजद की दावेदारी को जोड़ दिया जाए तो कुल 19 लोकसभा सीट हो जाती हैं. जहां कांग्रेस ने पिछली बार 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ चुकी इसबार 9 सीटों पर दावेदारी पेश की है. वहीं झामुमो 4 सीट पर चुनाव लड़ी चुकी, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर लड़ना चाहती है. वहीं राजद जो की महज 1 सीट पर चुनाव लड़ चुकी थी, इसबार 4 पर दवा कर कर रही है. अब जदयू भी इस रेस में शामिल हो चूका है. जदयू भी 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है.