logo

रांची की नियति अग्रवाल ने 12वीं में हासिल किए 99% प्रतिशत मार्क्स, अकाउंट्स में 100 अंक लाने वाली एकमात्र छात्रा

NIYATI.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सीबीएससी बोर्ड ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। झारखंड के कई छात्रों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्हीं में से एक हैं  रांची हरमू रोड में रहने वाली नियति अग्रवाल। नियति ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा 12वीं में 99% अंक हासिल किया है। नियति ने सिंधिया स्कूल और पूरे ग्वालियर में टॉप किया है। बता दें कि नियति ने अपनी 12वीं की परीक्षा सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश से पूरी की है। उसने अपनी 10वीं की पढ़ाई रांची के संत थॉमस स्कूल,डोरंडा, रांची से की है। नियति 10वीं में भी स्कूल में टॉपर रही थी। बड़ी बात यह है कि नियति ने अर्थशास्त्र, अकाउंट्स और बिजनेस स्टडीज में पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। नियति स्कूल की एक मात्र स्कूल की छात्रा है, जिसने अकाउंट्स में 100 अंक हासिल किए हैं। इस सफलता से उसके माता-पिता बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।