logo

रांची में 19 और 20 नवंबर को इन सड़कों पर भारी वाहनों की नो एंट्री, वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल

bhari_wahan.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लोक अस्था का महापर्व छठ शुरू हो चुका है। वहीं छठ पूजा को लेकर रांची में ट्रैफिक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राजधानी में 19 और 20 नवंबर को भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। 19 नवंबर की सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और 20 नवंबर की सुबह 2 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। ट्रैफिक एसपी गौरव कुमार ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश में उन्होंने बताया है कि भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। गौरव कुमार ने कहा कि सभी भारी वाहन रिंग रोड से होकर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने छठ घाटों के पास निम्न जगहों पर पार्किंग स्थल की भी जानकारी दी है।

शहर में छठ घाटों के पास निम्न जगहों पर पार्किंग स्थल किये गये हैं निर्धारित
रणधीर चौक से हटनिया तालाब मार्ग
निगम पार्क के सामने व रोड किनारे
एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जानेवाले मार्ग में रोड किनारे
जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब जानेवाले मार्ग पर
नागाबाबा खटाल व रोड किनारे
राममंदिर से कांके डैम वाला मार्ग
सीएमपीडीआइ व रॉक गार्डेन
शहीद मैदान से छठ तालाब वाला मार्ग
शहीद मैदान में कर सकते हैं पार्किंग
शालीमार बाजार से छठ तालाब जानेवाला मार्ग
शालीमार बाजार में करें पार्किंग
जेल तालाब के पास रोड किनारे
चडरी तालाब के पास
लालपुर यातायात थाना व अलबर्ट एक्का व सर्जना चौक के बीच पार्किंग
सर्जना चौक से बड़ा तालाब जानेवाले मार्ग में की जा सकती है पार्किंग
चुटिया से स्वर्णरिखा जाने वाला मार्ग
सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में
देवेंद्र मांझी चौक के पास मत्स्य विभाग तालाब निवारणपुर मैदान में