logo

विधानसभा चुनाव में वाहन न देना पड़ा महंगा, प्रशासन ने किया इन गाड़ियों को ब्लैकलिस्ट

VEHICLE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराने पर 14 गाड़ियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। डीटीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि इन वाहनों के मालिकों ने पहले सहमति दी थी, लेकिन बाद में वाहन देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इन वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने का निर्णय लिया गया है। डीटीओ ने कहा कि अगर वाहन मालिक संतोषजनक जवाब देंगे, तो ब्लैकलिस्टिंग हटाई जा सकती है।

ये गाड़िया हुई ब्लैकलिस्ट 
ब्लैकलिस्ट की गई गाड़ियों में निजी बस, सूमो, स्कॉर्पियो, अर्टिगा और इनोवा शामिल हैं। ये वाहन अब संचालन के लिए उपयोग नहीं किए जा सकेंगे। गाड़ियों के नंबर इस प्रकार हैं:
JH01AP-6172, JH01BB-9200, JH05AA-5099, JH01DG-8468, JH01CU-3885, JH01BE-9497, JH01DH-5047, JH10AR-0855, JH01AY-2217, JH24M-4730, JH01BE-8277, JH01CR-7609, JH02Y-0575, JH09Y-8392।
डीटीओ ने ये कहा 
डीटीओ ने बताया कि गाड़ियों का सीजर पहले ही कट चुका था। वाहन मालिकों को एक दिन पहले सूचना दी गई थी और उन्होंने वाहन उपलब्ध कराने की सहमति भी दी थी। इसके बावजूद जब वाहन जमा करने को कहा गया, तो उन्होंने मना कर दिया। 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec