logo

अधिसूचित क्षेत्र ग्रामसभा को बालू खनन का अधिकार मिले : शिल्पी नेहा तिर्की 

SN_TIRKY.jpg

रांची
मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखण्ड के अधिसूचित क्षेत्र ग्रामसभा को बालू खनन का अधिकार देने की मांग की है। आज विधानसभा की बैठक में शून्यकाल के दौरान तिर्की ने कहा कि प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के पास बालू खनन के संदर्भ में अधिकार न होने के कारण इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। तिर्की ने आगे कहा कि  न केवल अधिसूचित क्षेत्र में पेसा द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों एवं प्रावधानों पर इसका असर पड़ रहा है बल्कि इससे ग्रामसभा भी कमजोर पड़ रही है। 

विधायक तिर्की ने अधिसूचित क्षेत्र में बालू खनन के लिए एक मॉनिटरिंग निकाय का गठन करने और उसी के तहत उसकी देखरेख में सरकार की नीति के अनुरूप ग्रामसभा को अपने क्षेत्र में बालू खनन का अधिकार देने की मांग की। साथ ही कहा कि यह झारखण्ड के व्यापक हित में है।  

 

Tags - Shilpi Neha TirkeyNotified area sand Jharkhand News