द फॉलोअप डेस्कः
कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू इन दिनों महापुरुषों के बारे में पढ़ रहा है। वह महापुरुषों का पुस्तकों के जरिए अध्ययन कर रहा है। इस वक्त अमन गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद है। उसे सेल में ही महापुरुष की पुस्तक दी जा रही है। जेल में अमन पुस्तक के पन्नों को पलटता रहता है। अमन की हर हरकत पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है।
गौरतलब है कि 20 जून को अमन साहू को पलामू केंद्रीय कारा से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था। शिफ्टिंग के बाद ही अमन ने जेल के अंदर ही काराधीक्षक को सुविधा बढ़ाने के लिए कहा। अमन के नजदीकी अपराधी मयंक ने काराधीक्षक हिमानी प्रिया को फोन कर धमकी भरे लहजे में अमन की सुविधा को बढ़ाने को कहा था। यहां के बाद अमन को सेल में शिफ्ट कर दिया गया।
जेल की चाय पीता है
जानकारी के अनुसार अमन ने जेल का खाना ही छोड़ दिया था। यहां वह जेल की चाय ही पीता था। उसके पास जो ड्राईफ्रूट्स था वही खाता रहा। जेल में अमन से मिलने उसकी मां भी आयी थी और उसकी मां ने भी कुछ खाना दिया है जो अमन खा रहा है।