logo

गढ़वा : अब मुसहर परिवार के बच्चे भी जाएंगे स्कूल, पहली बार वंचित मिल रहा योजनाओं का लाभ

mushhar.jpg

गढ़वाः 
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वंचित समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। वर्षों से गढ़वा में सरकार की योजनाओं से वंचित मुसहर समाज के लोगों को पहली बार सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। गढ़वा के कल्याणपुर पंचायत स्थित धर्मडीहा से इसकी शुरुआत की गई है। 77 मुसहर परिवार के लोगों का डोर टू डोर सर्वे करा कर उन्हें सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, राशनकार्ड एवं 10 परिवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास स्वीकृत किया गया है। यहां तक की इन परिवारों को जमीन का पट्टा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इनके लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। पांच मुसहर परिवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से 24 परिवार को जोड़ते हुए बतख, बकरी और सूकर पालन के लिए पशुशेड दिया जा रहा है।

 

अब मुसहर समाज के बच्चे भी जाएंगे स्कूल

गढ़वा डीसी रमेश घोलप ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कई बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसके बाद ऐसे 13 बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया गया। साथ ही उन्हें स्कूल किट भी दिया गया। ये बच्चे स्कूल ना छोड़ें,  इसकी समय -समय पर समीक्षा डीसी ने बीडीओ  और स्कूल प्रबंधन को दी है। पूरे जिला में मुसहर परिवार की पहचान और उनका सर्वे करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीडीओ गांव-गांव जाकर निरिक्षण कर रहे हैं। अनुमानित जनसंख्या के तहत यहां रहने वाले 927 मुसहर आबादी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जब मैं गांव -गांव पंचायत -पंचायत गया, तो मुसहर परिवार की जानकारी मिली। अब उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।