logo

हजारीबाग : हक मांगने पर NTPC कर दे रही झूठा मुकदमा, अंबा ने सीएम को पत्र लिख मांगा न्याय

ambaaa1.jpg

रांचीः 
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चट्टी बारियातु कोयला खनन परियोजना के लिए हुई भूमि अधिग्रहण को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि चट्टी बारियातु  कोयला खनन परियोजना में एनटीपीसी द्वारा खनन के लिए कोयला ब्लॉक आवंटित किया गया है। एनटीपीसी के एमडीओ ऋत्विक एएमआर द्वारा खनन कार्य आरंभ किया है। इसमें एनटीपीसी एवं एमडीओ ऋत्विक एएमआर द्वारा स्थानीयों के अधिकार को अनदेखा किया जा रहा है। जिससे रैयतो में काफी नाराजगी है। अपनी मांग को लेकर स्थानीयों ने एनटीपीसी से बात करने की कोशिश भी की लेकिन एनटीपीसी ने मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों में काफी रोष है एवं मेरे और हमारी सरकार के प्रति भी काफी नाराजगी है। 


अंबा ने बताया क्या है मांगे 
• 2013 भूमि अधिग्रहण कानून लागू करे
• CCL के तर्ज पे मुआवजा एवं नौकरी ।
• ग्रामीणों को वन पट्टा।
• गैरमजरूआ भूमि को रैयती मान्यता ।
• कंपनी द्वारा दर एवं दबाव बनाने हेतु फर्जी मुकदमा पर रोक । 
• रोजगार में स्थानीय को प्राथमिकता । 

उचित अधिकार दिलाए

अंबा ने कहा है कि किसी तरह कि पहल या वार्ता नहीं होने पर स्थानीय रैयत उचित मुआवजा एवं रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए है। इसलिए आपसे निवेदन है कि विस्थापन का दंश झेल रहे ग्रामीणों को उनका उचित अधिकार दिलवाएं।