logo

रांची : ​​​​​​​ईद मिलादुन्नबी पर शहर को 6 जोन में बांटकर होगी सुरक्षा

17.jpg

रांची :
जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर में रविवार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए शहर को 6 जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष भी क्रियाशील रहेगा। सदर मजिस्ट्रेट पवन कुमार नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे।

 

 

मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस रहेगी तैनात  

ईद मिलादुन्नबी को लेकर डीसी व एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को रिसालदार बाबा, कर्बला चौक, रतन पीपी एवं जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, सिविल सर्जन रांची को रिसालदार बाबा मजार के पास एवं नियंत्रण कक्ष में एक-एक एंबुलेंस, जीवन रक्षक दवाओं व डॉक्टरों की टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने कहा है।

 

जुलूस नहीं निकाली जाएगी

रांची में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन-डे इंटरनेशनल मैच होना है। इसको लेकर सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी ने पहले ही घोषणा की है कि जुलूस-ए-मोहम्मदी इस साल नहीं निकाली जाएगी। वहीं, कुछ मुस्लिम संगठन जुलूस निकालने पर अड़े हुए थे तो एसएसपी उनके पास पहुंचे। मैच में होने वाले भीड़भाड़ व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जुलूस नहीं निकालने की अपील की। कहा, अगले साल भव्य तरीके से मिलजुलकर जुलूस निकालेंगे। इस बात बहुत हद तक माना जा रहा है कि जुलूस अब मेन रोड में नहीं निकालकर लोग अपने-अपने मोहल्ले में ही त्योहार मनाएंगे। वैसे जुलूस निकालने की स्थिति को लेकर भी प्रशासन ने तैयारी की है। जुलूस निकालने जाने पर उसके आगे-पीछे मजिस्ट्रेट व पुलिस बल रहेगी।