रांचीः
राज्य में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी हो गया है। खूंटी जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इससे झारखंड में अब कुल मरीजों की संख्या 3 हो गई है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि एहतियात बरता जाए। सरकार की तरफ से कोई सख्त गाइडलाइन जारी नहीं की गई है लेकिन एहतियात बरतने को कहा गया है। समय-समय पर खुद को सेनेटाइज करते रहने का निर्देश दिया गया है। हाथ को अच्छी तरह से धोते रहना है। बता दे कि झारखंड पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन चीन में फिर कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। जिसके बाद भारत देश के भी अलग-अलग हिस्सों में कोरोना मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। झारखंड में इससे अछूता नहीं रहा। अब यहां भी कोरोना मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ झारखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 3 हो गई है। बता दें कि 24 नवंबर को झारखंड में कोविड का मरीज मिला था, जो बोकारो का रहने वाला था। दो दिसंबर को झारखंड को कोविड मुक्त घोषित किया गया था।
कौन-सा है कोरोना का नया वैरिएंट?
इस समय चीन में कोरोना का जो वायरस फैला है उसका नाम BF.7 है। अब तक कोविड के जितने भी वैरिएंट आए हैं, ये उनमें सबसे अधिक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। BF.7 से एक व्यक्ति संक्रमित हुआ तो 18 लोगों तक में संक्रमण फैला सकता है। यह ओमिक्रोन का ही सब-वैरिएंट है। इसे कोविड-19 की चौथी पीढ़ी का वैरिएंट कहा जा रहा है। हालांकि इसका संक्रमण अभी हमारे देश में बेहद सीमित है लेकिन चीन से जिस तरह के खबरें सामने आ रही हैं, उनसे डर का माहौल बना हुआ है।